Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nutritious food will now be available for 15 rupees eat food Dehradun railway station

15 रुपये में अब मिलेगा पौष्टिक भोजन, देहरादून रेलवे स्टेशन में खा सकेंगे भरपेट खाना

रेलवे ने देहरादून स्टेशन पर ‘जनता खाना’ की सुविधा शुरू कर दी है। रेल यात्रियों को 15 रुपये में सात पूड़ी और आलू की सब्जी के साथ अचार दिया जा रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Sun, 25 June 2023 12:28 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे ने देहरादून स्टेशन पर ‘जनता खाना’ की सुविधा शुरू कर दी है। रेल यात्रियों को 15 रुपये में सात पूड़ी और आलू की सब्जी के साथ अचार दिया जा रहा है। शनिवार को वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित कुमार शर्मा ने दून रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इन दिनों ट्रेनों में भीड़ है। रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें।

देहरादून स्टेशन पर यात्रियों को सस्ता और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। सभी प्लेटफार्म पर पेयजल की सुविधा देने को कहा। इस मौके पर वाणिज्य प्रबंधक एसके अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा मौजूद रहे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें