Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़National Skiing and Snowboard Championship begins in auli in uttarakhand

औली में स्कीइंग चैंपियनशिप का आगाज VIDEO

औली में राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने चैंपियनशिप का  शुभारंभ किया है। देश के कई राज्यों से टीमें चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंची है।...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, औली , Sat, 8 Feb 2020 05:56 PM
share Share

औली में राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने चैंपियनशिप का  शुभारंभ किया है। देश के कई राज्यों से टीमें चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंची है। सीएम ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि चैंपियनशिप में सभी राज्यों में उत्साह है। बताया गया कि ढाई सौ से अधिक खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और योग को प्रोत्साहन देने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी। कहा कि खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा। कहा कि अगले महीने मार्च में सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर एडवेंचर समिट का आयोजन करने पर विचार किया जा रहा है। 

पौंणा नृत्य एवं केवी के बच्चों ने दी मंत्र मुग्ध प्रस्तुतियां
लाता की टीम ने पौंणा नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी पहाड़ी नृत्य एवं संगीत की प्रशंसा की। वहीं केवी जोशीमठ के बच्चों ने स्वागत गान समेत अन्य प्रस्तुतियां देकर सभी आगंतुकों का मन मोहा।


10 टीमों के 293 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप (सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग) आयोजित की जा रही है। महिला एवं पुरुष वर्ग की सीनियर, जूनियर और सब जूनियर नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप में देशभर की 10 टीमों के 293 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें बिहार, दिल्ली, हिमाचल, जम्बू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखण्ड, आईटीबीपी व एसएससीबी की टीमें शामिल हैं। नेशनल स्कीइंग के शुभारंभ पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सलामी भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें