Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़miscreants morale high Uttarakhand Haldwani police team hostage beaten three arrested

बदमाशों के उत्तराखंड में हौसले बुलंद, हल्द्वानी में पुलिस टीम को बंधक बनाकर पीटा, तीन गिरफ्तार

मानव तस्करी गैंग के आरोपी को दबोचने गई हल्द्वानी की एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। भारी पुलिस फोर्स के पहुंचने पर तीन को गिरफ्तार किया है।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।, Tue, 16 May 2023 04:52 PM
share Share
Follow Us on

मानव तस्करी गैंग के आरोपी को दबोचने गई हल्द्वानी की एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बाद में कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स के पहुंचने पर मारपीट के आरोपी पिता और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया।

जबकि, मारपीट के आरोपी की पत्नी और दो बेटियां फरार होने में कामयाब रहीं।  कोतवाली पुलिस के अनुसार एक सप्ताह पूर्व पश्चिम बंगाल पुलिस ने दक्षिण रायपुर पश्चिम 24 परगना निवासी रज्जक पाइक के खिलाफ बसंती थाना क्षेत्र निवासी 15 साल की किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन में पुलिस को किशोरी की लोकेशन हल्द्वानी में मिली।

बसंती थाना पुलिस की सूचना पर एएचटीयू टीम ने रविवार रात अपहरण के आरोपी रज्जक पाइक की गिरफ्तारी के लिए संजय कॉलोनी, भोटिया पड़ाव स्थित एक घर में दबिश दी। पुलिस टीम ने किशोरी को बरामद करने के साथ आरोपी रज्जक पाइक को दबोच लिया। पर इसी बीच रज्जक को पनाह देने वाले आसिम रजा, उसके बेटे अशद और हसन ने पुलिस कांस्टेबल मोहन किरौला को कमरे में बंदकर पीटना शुरू कर दिया।

बीच-बचाव में एएचटीयू प्रभारी ललिता पांडेय और अन्य पुलिस कर्मियों से भी मारपीट हुई। बाद में कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स पहुंचने पर आरोपी आसिम, अशद और हसन रजा को गिरफ्तार किया जा सका।

पुख्ता सूचना पर की गई छापेमारी में अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया था। इस बीच आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट की। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें