Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Lok Sabha elections 2024 voters increase uttarakhand where when to correct voter id

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड में वोटरों में इजाफा, जानिए कब-कहां ठीक कराएं वोटर आईडी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड में वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है। मतदाता अपनी वोटर-आईडी भी ठीक करवा सकते हैं। इसके लिए कैंप होंगे। उत्तराखंड में करीब 2 लाख वोटरों पर भी तलवार लटक गई है। 

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sat, 28 Oct 2023 09:31 AM
share Share

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड में वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है। मतदाता वोटर-आईडी भी ठीक करवा सकते हैं। उत्तराखंड में करीब 2 लाख वोटरों पर भी तलवार लटक गई है। उत्तराखंड में कुल मतदाता संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी वोटर लिस्ट के मुताबिक गत माह चले विशेष अभियान के दौरान राज्य में 1,01,507 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट मे जोड़े गए। जबकि इस दौरान 1,25,574 नाम हटाए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने शुक्रवार को सचिवालय में मीडियो कर्मियों के सामने एक जनवरी 2024 के आधार पर तैयार वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट अब सभी बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है।

आगामी 12 दिसंबर तक लोग इस पर अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए चार और पांच नवंबर के साथ ही 25 और 26 नवंबर को विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बीएलओ दिन भर अपने बूथ पर उपलब्ध रहेंगे।

26 दिसंबर को दावे आपत्तियों के निस्तारण के बाद पांच जनवरी 2024 को लोकसभा चुनावों के लिए अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। आयोग ने शुक्रवार को ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्हें भी वोटर लिस्ट के आंकड़े उपलब्ध करा दिए हैं।

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अभियान में मुख्य तौर पर मृत मतदाताओं के नाम हटाने पर जोर दिया गया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास उपस्थित हुए।

पुरुष 4218089
महिला 3925143
थर्ड जेंडर 269
सर्विस वोटर 93524
कुल 82,37,025

दो लाख वोटरों पर लटकी तलवार
निर्वाचन आयोग ने लंबे समय से गैरहाजिर 1,91,376 वोटर को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार पक्ष नहीं मिलने पर आयोग इन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा सकता है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि बीते दिनों चले सर्वे अभियान के दौरान ऐसे वोटर की अलग से पड़ताल की गई जो लंबे समय गैरहाजिर चल रहे हैं,बीएलओ के नेतृत्व में टीम ने घर घर जाकर सर्वे के आधार पर इन वोटर को एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने को कहाहै। इसमें हरिद्वार में सर्वाधिक 26,944 यूएसनगर में 26,875 और देहरादून जिले में 25,682 वोटर शामिल हैं।

पहाड़ से मैदान तक कटे नाम
बीते माह चले अभियान के दौरान पहाड़ से लेकर मैदान तक खूब नाम कटे हैं। इसमें देहरादून जिले में सर्वाधिक 22264 मतदाताओं के नाम हटाए गए, जबकि हरिद्वार में 19678 और यूएसनगर में 19850 वोटर के नाम हटाए गए।

सबसे कम नाम 2581 नाम चम्पावत जिले में कटे। वहीं प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 11647 से बढ़कर 11729 हो गई है। इसमें 109 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जबकि 27 पुराने मतदान केंद्रों को समायोजित किया गया है। मतदाता संख्या के लिहाज से सबसे छोटा केंद्र यमकेश्वर में रेंज कार्यालय लालढांग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें