लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बने 1.29 लाख नए युवा वोटर, उत्तराखंड में हैं इतने कुल मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने सोमवार को सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर निर्वाचन नामावली के अंतिम आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 तक राज्य में कुल मतदाता संख्या 82 लाख है।
उत्तराखंड में 1 लाख 29 हजार 62 युवा नए वोटर बने हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 82 लाख 43 हजार 423 हो गई है। इसके अलावा प्रदेश में 93 हजार 357 सर्विस वोटर भी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने सोमवार को सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर निर्वाचन नामावली के अंतिम आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 तक राज्य में कुल मतदाता संख्या 82 लाख 43 हजार 423 है।
इसमें 18 से 19 वर्ष के 1 लाख 29 हजार 62, 20 से 29 साल के 16 लाख 59 हजार 290 जबकि 30 से 39 वर्ष के 19 लाख चार हजार 523 वोटर हैं। अस्सी साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या एक लाख 54 हजार 259 है।
सौ साल से अधिक उम्र के 1411 जबकि दिव्यांग वोटरों की संख्या 69,974 है। उत्तराखंड में 42,70,597 पुरुष और 39,72,540 महिला वोटर हैं जबकि 286 ट्रांसजेंडर हैं। षणमुगम ने बताया कि निर्वाचन नामावली के अंतिम आंकड़ों के जारी होने के बाद भी नए वोटर बन सकते हैं।
नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के साथ ही बीएलओ कार्यालय में भी आवेदन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।