देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सैकड़ों ने सरेआम तोड़ डाला लॉकडाउन
देहरादून से हरिद्वार हाइवे में साठ किलोमीटर सफर के दौरान कई स्थानों पर निजी वाहन चलते दिखे। कोरोना को लेकर लॉक आउट के पहले ही दिन सोमवार को हाईवे पर अनावश्यक रूप से वाहन व लोगों का आवागमन दिखा। इन्हे...
देहरादून से हरिद्वार हाइवे में साठ किलोमीटर सफर के दौरान कई स्थानों पर निजी वाहन चलते दिखे। कोरोना को लेकर लॉक आउट के पहले ही दिन सोमवार को हाईवे पर अनावश्यक रूप से वाहन व लोगों का आवागमन दिखा। इन्हे रोकने की कहीं कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। कोरोना संक्रमण को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का सरेआम उल्लंघन होता दिखाई दिया। देहरादून से हरिद्वार के मध्य शांतिकुंज के अलावा कहीं कोई नाका नहीं दिखा।
हिन्दुस्तान की लाइव रिपोर्ट में और दिनों की तुलना में सोमवार को देहरादून घंटाघर से लेकर हरिद्वार चंडीचौक तक के सफर में घंटाघर, रिस्पना पुल, हर्रावाला, डोईवाला, भानियावाला, नेपालीफार्म, पंतद्वीप मैदान(हरिद्वार)में दस से बीस फीसदी वाहनों का आवागमन दिखाई दिया। सुबह 8 बजे घंटाघर में कम से कम 10 सैकेंड के अंदर 20 से अधिक वाहनों का आवागमन देखा गया।
इनमे निजी चौपहिया व दोपहिया वाहन शामिल रहे। सुबह 8.06 बजे आराघर चौक पर सीपीयू बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहनों को रोकती नजर आई। देहरादून से हरिद्वार के मध्य आराघर चौक पर सीपीयू, डोईवाला थाने के आगे दो पुलिस कर्मी खड़े दिखे। शांतिकुंज के समीप हाईवे पर पुलिस नाके पर तैनात दिखी। जबकि नेपाली फार्म व चंडीचौक में पुलिस नहीं दिखी। जबकि अन्य दिनों में रिस्पना, डोईवाला, भानियावाला, नेपालीफार्म, पंतद्वीप मैदान, चंडीचौक पर पुलिस की तैनाती बनी रहती है।
केवल देहरादून जाते वाहनों पर रोक
हाइवे में सुबह 9.20 बजे शांतिकुंज के समीप पुलिस के लगाए नाके में केवल उन्ही वाहनों को रोका गया जो बाहरी राज्यों से देहरादून की ओर जा रहे थे। नाके पर पुलिस स्थानीय वाहनों को जांच के बाद ही जाने दे रही थी। शांतिकुंज के समीप सड़क किनारे किराना की लगभग छह दुकानें खुली थी।
-सुबह 8.10 बजे रिस्पना पुल पर दस से पंद्रह फीसदी वाहन चलते दिखे। पुल किनारे कुछ लेबर भी खड़ी हुई थी।
-सुबह 8.35 बजे डोईवाला से भानियावाला के मध्य दस से बीस फीसदी वाहन हाईवे में आते जाते दिखे। भानियावाला चौक पर कोई पुलिस कर्मी नहीं दिखा। डोईवाला बाजार में किराना की चार दुकाने खुली थी।
-सुबह 9.27 बजे हरिद्वार पंतदीप मैदान से हर की पैड़ी पुल के मध्य दस फीसदी वाहन हाईवे पर चलते दिखे। यहां भी कोई पुलिस तैनात नहीं दिखी।
-सुबह 9.33 बजे चंडी चौक में गढ़वाल, कुमाऊ व रूड़की की ओर से आने वाले सभी वाहन इसी चौक से होकर गुजरते है। दस से बीस फीसदी वाहन तीनों ओर के मार्गों में आते जाते दिखाई दिए। कहीं कोई रोक टोक नहीं दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।