Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath helicopter booking flexi fare model Darshan will cost more char dham yatra 2023

चार धाम यात्रा 2023: केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग पर नया नियम, फ्लैक्सी किराया मॉडल लागू; दर्शन को ज्यादा होगा खर्चा

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर हेली सेवा पर नया अपडेट सामने आया है। हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग पर उनकी थोड़ी सी भी लापरवाही उनकी जेब पर भारी पड़ सकती है। फ्लैक्सी किराया मॉडल लागू किया गया है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, मुख्य संवाददाता, Sun, 14 May 2023 09:52 AM
share Share

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर हेली सेवा पर नया अपडेट सामने आया है। हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग पर उनकी थोड़ी सी भी लापरवाही उनकी जेब पर भारी पड़ सकती है। राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह समय से ही हेली टिकट बुकिंग कराएं।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए इस बार यूकाडा ने पहली बार फ्लैक्सी किराया मॉडल लागू किया है। इसमें गुप्तकाशी से धाम का किराया 11, 800 तक पड़ रहा है। जो मौजूदा किराए से डेढ़ गुना अधिक है। इस बार केदारनाथ में हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के जरिए हो रही है। कंपनियों ने हवाई सेवाओं में मान्य फ्लैक्सी किराया मॉडल हेली सेवा पर भी लागू कर दिया है।

जिसमें देर से टिकट बुक करने पर अधिक किराया चुकाना पड़ता है। इस मॉडल के तहत गुप्तकाशी से धाम का सामान्य किराया जो आने-जाने के लिए प्रति सवारी 7740 रुपये था, नए मॉडल में 11,800 रुपये तक पड़ रहा है। उक्त बुकिंग भी निरस्त होने वाले टिकटों के बदले की जा रही है, इसका पता अंतिम समय में ही चलता है।

यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि पिछली बार टिकट ब्लैक करने की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया। यूकाडा ने स्थानीय लोगों के लिए भी जिला प्रशासन के पास प्रति दिन 20 टिकटें उपलब्ध कराई हैं, साथ ही हेली कंपनियां रोजाना छह-छह टिकट ऑफलाइन बेच सकेंगी।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी
केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर ठगी का सामने आया है। केदारनाथ दर्शन के नाम पर टिकट और चार धाम यात्रा कराने के नाम पर मध्य प्रदेश के 30 श्रद्धालुओं के दल से 1.44 लाख की ठगी हो गई। केदारनाथ की हेलीकॉप्टर यात्रा के टिकट कराने और चार धाम यात्रा कराने के नाम पर तीस बुजुर्ग श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बुकिंग के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट भी चल रहीं हैं। 

यह है प्रति यात्री किराया 
गुप्तकाशी    3870रुपये
सिरसी    2749 रुपये
फाटा    2750 रुपये (एक तरफ का किराया)
वेबसाइट:  https: heliyatra.irctc.co.in/ 

यह फर्जी साइटें बंद कराई गई
https://www.helicopterticketbooking.in/  
https://radheheliservices.online
https://kedarnathticketbooking.co.in/
https://heliyatrairtc.co.in/ 
https://kedarnathtravel.in/ 
https://instanthelibooking.in
https://kedarnathticketbooking.in/
https://kedarnathheliticketbooking.in/
https://helicopterticketbooking.co.in/
https://indiavisittravels.in/
https://tourpackage.info 
https://heliticketbooking.online
http://vaisnoheliservice.com/ 
https://helichardham.in/
https://irtcyatraheli.in/ 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें