केदारनाथ आपदा: परिजनों से संपर्क नहीं हो रहा तो मत लें टेंशन, यह है हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। कुछ स्तर पर यह बातें आई थी कि कुछ लोगों को अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने दावा किया कि संपर्क न होने पर बात करें।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनेाद कुमार सुमन ने कहा कि केदारघाटी में किसी व्यक्ति से उनके परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है तो वो पुलिस-प्रशासन को जानकारी दें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। कुछ स्तर पर यह बातें आई थी कि कुछ लोगों को अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों से संपर्क न होने की बातें आ रही थीं, पुलिस ने ऐसे सभी लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया है।
शनिवार तक अधिकांश लोगों से संपर्क हो चुका था। हो सकता है मोबाइल नेटवर्क खराब होने या मोबाइल स्विच ऑफ होने की वजह से कुछ लोगों से संपर्क न हो पा रहा हो। बहरहाल,आपदा प्रभावित क्षेत्र में सघन सर्च आपरेशन शुरू किया जा चुका है।
हेल्पलाइन नंबर
लैंडलाइन 01364-233737, 297878, 297879
मोबाइल 7579257572, 8958757335,7579104738
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।