Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Dham decorated with 11 quintals of flowers Annakoot mela

अन्नकूट मेला: केदारनाथ धाम 11 कुंतल फूलों से सजा, जानें क्या हैं तैयारियां

केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले आयोजित होने वाले अन्नकूट (भतूज) मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है‌। मंदिर में मेले की सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।

Himanshu Kumar Lall रुद्रप्रयाग, संवाददाता, Tue, 9 Aug 2022 02:18 PM
share Share

केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले आयोजित होने वाले अन्नकूट (भतूज) मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है‌। जबकि मंदिर में मेले की सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान केदारनाथ को नए अनाज का भोग चढाने का उत्सव भतूज अन्नकूट मेला कर बुधवार रात्रि को आयोजित होगा।

सांयकाल को पूजा आरती के बाद ज्योर्तिलिंग को पके चावलों से ढ़क दिया जाएगा। रात्रि को दो बजे से चार बजे सुबह तक श्रद्धालु दर्शन करेंगे। चावलों के भोग को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान शिव नए अनाजों से जहर को जनकल्याण के लिए खुद में समाहित कर देते है।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भतूज को लेकर तैयारियों के निर्देश दिए है जो सभी पूरी कर दी गई है। इस मौके पर केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग, आचार्य औंकार शुक्ला, प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान आदि मौजूद थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें