Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Jitendra Narayan Singh made from Wasim Rizvi said Islamic Jihadis are preparing for the massacre of the entire Hindu society

क्या भारत पर कब्जा करने की तैयारी में जिहादी? जानिए संपूर्ण हिन्दू समाज को लेकर क्या बोले जितेन्द्र नारायण सिंह

भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती व  बैकुंठ लाल शर्मा  की स्मृति में चल रहा तीन दिवसीय धर्म संसद सनातन वैदिक राष्ट्र के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ। धर्म...

Dinesh Rathour हरिद्वार। संवाददाता, Sun, 19 Dec 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती व  बैकुंठ लाल शर्मा  की स्मृति में चल रहा तीन दिवसीय धर्म संसद सनातन वैदिक राष्ट्र के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ। धर्म संसद का शुभारंभ श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक व उनके शिष्यों के प्राचीन वैदिक शस्त्र कला के प्रदर्शन से हुआ। धर्म संसद में बोलते हुए जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिज़वी) ने कहा कि  भारत मे इस्लामिक जिहादियों ने अगले केवल 20 वर्षों में सम्पूर्ण हिंदुओं के नरसंहार की तैयारी पूरी कर ली है। इस कार्य के लिये उन्हें दुनिया भर के मुसलमानों से धन और साधन मिल रहा है। भारत पर इस्लामिक कब्जा होने के बाद इस्लाम पूरी दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होगा। हिन्दू समाज की यह जिम्मेदारी है कि वो इन जिहादियों से स्वयं को बचाते हुए सम्पूर्ण मानवता की रक्षा करे। उन्होंने कहा कि ये मेरा संकल्प है कि अब मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जिऊंगा और मरूँगा। सनातन धर्म के शत्रु ही मेरे शत्रु होंगे।

धर्म संसद के संकल्प की घोषणा करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि अब हर हिन्दू का लक्ष्य केवल सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना होना चाहिये। धर्म संसद को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा की  हिन्दुओं के नेताओ ने रंग बदलने में गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिया है। धर्म संसद में स्वामीनारायण सम्प्रदाय से वरिष्ठ संत हरिवल्लभ दास, महामंडलेश्वर स्वामी डॉ प्रेमानंद,महामंडलेश्वर स्वामी राजेश्वरानंद, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि, महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णानन्द भारती, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी अमृतानंद, स्वामी सत्यवृतानंद सरस्वती आदि बहुत बड़ी संख्या में अनेक संत महापुरुषों ने अपने विचार रखे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें