जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में उत्तराखंड का लाल रुचिन सिंह रावत शहीद, घने जंगलों में चल रहा था सर्च ऑपरेशन
उत्तराखंड के लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में उत्तराखंड का लाल शहीद हुआ था। शहीद रुचिन सिंह रावत चमोली के रहने वाले हैं।
उत्तराखंड के लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट पहुंचे थे। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में उत्तराखंड का लाल शहीद हुआ था। शहीद रुचिन सिंह रावत चमोली जिले के गैरसेन के कुन्नीगाड़ मल्ली गांव का रहना वाला था। शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान धमाका हुआ । इस आईईडी धमाके में उत्तराखंड का लाल रुचिन रावत शहीद हो गए थे। शनिवार को उत्तराखंड के लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पहुंचे, और जवान को सैनिक सम्मान और राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सदैव शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है और सरकार शहीदों के परिजन को नोकरी दी जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।