भर्ती घपलों की जांच में बदलाव का फैसला, अब हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे निगरानी
राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि एसआईटी-एसटीएफ को जितनी भी भर्तियों की जांच सौंपी गई है, उन सभी की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होगी।
लोकसेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही एसआईटी और एसटीएफ को सौंपी गई दूसरी भर्तियों की जांच भी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होगी। इससे पूर्व 10 फरवरी को जारी शासकीय बयान में सिर्फ लोकसेवा आयोग की पटवारी भर्ती की जांच ही हाईकोर्ट के जज की निगरानी में किए जाने की जानकारी दी गई थी।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि एसआईटी-एसटीएफ को जितनी भी भर्तियों की जांच सौंपी गई है, उन सभी की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होगी। इस तरह हाईकोर्ट की निगरानी का दायरा बढ़ जाएगा। सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि जज नामित करने के लिए हाईकोर्ट से पत्राचार चल रहा है।
अपर मुख्य सचिव रतूड़ी ने कहा कि आंदोलनरत अभ्यर्थियों के सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण संवाद से हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार युवाओं की सख्त नकल विरोधी कानून की सबसे बड़ी मांग को पहले ही मान चुकी है। उन्होंने कहा कि नकलरोधी कानून सिर्फ राज्य सरकार के अधीन सरकारी भर्तियों पर लागू होगा।
बगौली ने बताया कि उक्त कानून 11 फरवरी से लागू हुआ है, भले ही इससे पूर्व आयोजित हुई परीक्षाओं के आगामी चरणों में यही गड़बड़ी सामने आती है तो उन परीक्षाओं पर भी यह कानून लागू होगा। इस अवसर पर एडीजी वी मुरुगेशन, अपर सचिव जगदीश प्रसाद कांडपाल भी मौजूद रहे।
पटवारी परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं
पटवारी परीक्षा के दौरान बड़कोट में प्रश्नपत्र की सील टूटने पर एक अभ्यर्थी पर मुकदमा दर्ज करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि शासन ने आयोग से इस पर रिपोर्ट ली थी, जिसमें वीडियोग्राफी के आधार पर इसमें किसी तरह की अनियमितता सामने नहीं आई है। इस प्रकरण में आयोग की जिम्मेदारी तय नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि पूर्व में यूकेट्रिपलएससी के अध्यक्ष, सचिव, परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार किया जा चुका है, इसलिए युवा जांच पर भरोसा रखें। एडीजी वी मुरुगेशन ने कहा कि इस प्रकरण की जांच एएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं, जांच के आधार पर ही कार्रवाई होगी। इधर, पुलिस कर्मियों द्वारा देहरादून में लाठीचार्ज के दौरान पथराव के सवाल पर राधा रतूड़ी ने कहा कि इस प्रकरण को पुलिस से दिखवाया जाएगा। पथराव करने वाले पुलिसवालों की भी पहचान होगी।
इन भर्तियों की हो रही जांच
लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई-एई भर्ती परीक्षा, यूकेट्रिपलएससी की स्नातक स्तरीय, सचिवालय रक्षक और वन दरोगा भर्ती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।