तैयारी: दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में वायुसेना के लड़ाकू विमान उतरे, विमानों को देखने लोग छतों पर पहुंचे
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुक्रवार सुबह भारतीय वायु सेना के चार लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। आसमान में भारी-भरकम विमानों की आवाज से लोग अपने छतों पर आ गए। जानकारी के अनुसार देश की सुरक्षा का अहम...
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुक्रवार सुबह भारतीय वायु सेना के चार लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। आसमान में भारी-भरकम विमानों की आवाज से लोग अपने छतों पर आ गए।
जानकारी के अनुसार देश की सुरक्षा का अहम हिस्सा माने जाने वाले सरसावा एयरबेस से चार लड़ाकू विमान सुबह जौलीग्रांट पहुंचे थे। जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे चारों विमान पांच-पांच मिनट के अंतराल में सरसावा एयरबेस के लिए रवाना हो गए।
एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि सुबह के समय वायु सेना के चार लड़ाकू विमान एयरपोर्ट पर आए थे। जिसके बाद दोपहर को वापस चले गए। तीन साल पहले भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायुसेना के विशालकाय लड़ाकू विमान सुखाई ने भी उड़ान भरी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।