Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़If you did not do this work with LPG domestic cylinder then you will be upset you will not get insurance compensation

LPG रसोई गैस सिलेंडर के साथ नहीं किया यह काम तो आप हो जाएंगे परेशान, नहीं मिलेगा बीमा का मुआवजा

इंडेन गैस के पांच साल पूरा कर चुके उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। आपको अपने गैस का पाइप बदलना होगा, अन्यथा आपका एलजीपी कनेक्शन से जुड़ा बीमा निरस्त हो जाएगा। निर्देश जारी किए गए हैं।

हल्द्वानी। पुष्कर अधिकारी Wed, 8 March 2023 04:53 PM
share Share

इंडेन गैस के पांच साल पूरा कर चुके उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। आपको अपने गैस का पाइप बदलना होगा, अन्यथा आपका एलजीपी कनेक्शन से जुड़ा बीमा निरस्त हो जाएगा। इस संबंध में इंडियन ऑयल के अधिकारियों की ओर से भी निर्देश जारी किए गए हैं। उपभोक्ता गैस एजेंसी या होम डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों से पाइप 190 रुपये में खरीद सकते हैं।

अगर आप बाजार से पाइप खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो हादसा होने की स्थिति में किसी प्रकार का क्लेम नहीं मिलेगा। इंडियन ऑयल के फील्ड अधिकारी ने बताया कि एक सुरक्षा होज (पाइप) की आयु लगभग 5 वर्ष होती है। इसे देखते हुए बड़े स्तर पर सुरक्षा होज रिप्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है।

डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर जाकर हर ग्राहक जिनकी सुरक्षा होज को 5 साल हो गए है, बदलने के लिए राजी करें। ग्राहक को सिर्फ सुरक्षा होज की कीमत देनी है इसके अलावा कोई सर्विस चार्ज नहीं देना है।

10 लाख तक मिलता है मुआवजा: कुमाऊं में इंडेन की 49 एजेंसियों में करीब पांच लाख उपभोक्ता हैं। इसमें से एक लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके कनेक्शन को पांच साल पूरे हो चुके हैं। इसमें से करीब 8 हजार हल्द्वानी गैस एजेंसी के हैं। अधिकारियों के अनुसार गैस सिलेंडर से होने वाले हादसे पर 10 लाख तक का मुआवजा मिलता है। हादसे के अनुसार रकम बढ़ और घट भी सकती है। 

यह अभियान पूरे कुमाऊं में चल रहा है। अगर कोई एजेंसी से पाइप नहीं बदलता है और बाद में कोई हादसा होता है तो संबंधित व्यक्ति को मुआवजा नहीं मिल पाएगा। बाजार का पाइप मान्य नहीं है। 
रवि मेहरा, कनिष्ठ विक्रय अधिकारी केएमवीएन 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें