Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़How will youth get jobs Uttarakhand government could not provide employment to 2 percent in five years

युवाओं को कैसे मिलेगी नौकरी? उत्तराखंड सरकार पांच साल में 2 फीसदी को भी नहीं दे सकी रोजगार

उत्तराखंड में युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार पांच साल में मात्र 1.76 फीसदी युवाओं को ही रोजगार दे पाई है। स्थिति यह है कि पिछले पांच साल में सेवायोजन दफ्तर का है।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी,  जहांगीर राजू, Thu, 18 May 2023 02:35 PM
share Share

उत्तराखंड में युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार पांच साल में मात्र 1.76 फीसदी युवाओं को ही रोजगार दे पाई है। स्थिति यह है कि पिछले पांच साल में सेवायोजन दफ्तर में रजिस्टर्ड 8,82,508 बेरोजगार युवाओं में से सरकार मात्र 15582 युवाओं को ही रोजगार दे पाई। 

राज्य में सरकार व प्रशासनिक अधिकारी युवाओं को रोजगार देने के लगातार बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश सरकार पिछले पांच साल में मात्र 1.76 व एक साल में 0.38 फीसदी युवाओं को ही रोजगार से जोड़ पाई है। सेवायोजन दफ्तर के माध्यम से लगे रोजगार मेलों व करियर काउंसिलिंग कार्यक्रमों के बाद ही इन युवाओं को रोजगार के मौके मिले हैं।

तमाम प्रयासों के बावजूद एक साल में मात्र 0.38 फीसदी युवाओं को रोजगार मिल पाया है। सरकार प्रदेश में एक साल में मात्र 3391 युवाओं को ही रोजगार दिलाया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में रोजगार की वास्तविक स्थिति क्या है। 

2019 में सर्वाधिक 5678 को मिला रोजगार 
सेवायोजन दफ्तर के आंकड़ों का अगर मूल्यांकन किया जाए तो वर्ष 2019 में रजिस्टर्ड 803887 बेरोजगार युवाओं में सर्वाधिक 5678 युवाओं को रोजगार मिला। इसी प्रकार वर्ष 2020 में रजिस्टर्ड 778077 में से 2709, वर्ष 2021 में पंजीकृत 807722 में से 1871, 2022 में पंजीकृत 879061 में से 1931 व मार्च 2023 तक पंजीकृत 88250 बेरोजगार युवाओं में से मात्र 3391 युवाओं को रोजगार मिल पाया है।

रोजगार मेलों से मिल रहा रोजगार नाकाफी 
सेवायोजन विभाग की ओर से लगने वाले रोजगार मेले भी युवाओं को रोजगार दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। वर्ष 2019 में लगे 105 रोजगार मेलों में 23827 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 5678 को रोजगार मिला, वर्ष 2020 में लगे 84 रोजगार मेलों में हिस्सा लेने वाले 18983 बेरोजगारों में से मात्र 2709, वर्ष 2021 में लगे 81 रोजगार मेलों में 5806 युवाओं में से 1823, 2022 में लगे 84 रोजगार मेलों में 10033 युवाओं में से 1873 व मार्च 2023 तक लगे 197 रोजगार मेलों में 13516 बेरोजगार युवाओं में से मात्र 3391 युवाओं को रोजगार मिला।

राज्य में रोजगार मेलों के माध्यम से बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस माह के अंत तक दून में मेगा रोजगार मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में औद्योगिक संस्थान हिस्सा लेंगे। इस मेगा रोजगार मेले में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की उम्मीद है।
हरबीर सिंह, निदेशक सेवायोजन उत्तराखंड।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें