Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़haridwar pitbull of neighbor attacked 9 years old boy severe injuries admitted in hospital surgery will be done after 21 days

हरिद्वार में नौ साल के मासूम पर पड़ोसी के पिटबुल ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

हरिद्वार में 9 साल के बच्चे पर पड़ोसी के पालतू पिटबुल डॉग ने अटैक कर दिया। पिटबुल ने नोच-नोचकर बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अस्पताल में मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वारMon, 5 Dec 2022 07:44 AM
share Share

हरिद्वार के कनखल में बच्चे को पिटबुल डॉग ने नोंचकर घायल कर दिया। बच्चे के पिता ने पड़ोसी पर डॉग को खुला छोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को पड़ोसी के पालतू पिटबुल ने बच्चे पर जानलेवा अटैक किया। कुत्ते ने नोच-नोचकर बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

कनखल के शेखपुरा निवासी बच्चे के पिता विशाल गुप्ता ने कहा है कि उनका नौ साल का बेटा ज्योतिर, अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन गया था। वहां घर के बाहर खेलने के दौरान पड़ोस के शुभमराम चंदवानी के पिटबुल डॉग ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। डॉग ने बच्चे के पेट व हाथ को नोंच दिया। उन्होंने बताया कि घायल बेटे को निजी अस्पताल ले गए। अब 21 दिन बाद उसकी सर्जरी होगी।

बच्चे के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहन कई बार शुभमराम को बोल चुकी हैं कि डॉग को खुला न छोड़ें पर वे मानते नहीं। उन्होंने आरोप लगाया, शिकायत करने पर आरोपी ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बच्चे का उपचार कर रहे डॉ.राकेश सिंघल ने बताया कि बच्चे की 21 दिन बाद सर्जरी की जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें