Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़government departments get women drivers for first time Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission UKSSSCC

सरकारी विभागों में पहली बार मिलेगी महिला ड्राइवर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-UKSSSCC की यह तैयारी

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जल्द अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची संबंधित विभागों को भेज दी जाएगी। उक्त भर्ती वन विभाग, राजभवन, राजस्व, राज्य सम्पति जैसे विभागों के लिए आयोजित की गई।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sun, 19 May 2024 10:37 AM
share Share

सरकारी विभागों में पहली बार महिला ड्राइवर की भी नियुक्ति हो सकती है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित वाहन चालक परीक्षा की अनंतिम मेरिट लिस्ट में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। दस्तावेज सत्यापन प्रकिया पूरी करने के बाद आयोग जल्द ही संबंधित विभागों को नियुक्ति की सिफारिश करने जा रहा है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2021 में विभिन्न विभागों में वाहन चालक के कुल 172 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। पेपर लीक विवाद के कारण उक्त भर्ती पर लंबे समय तक संशय रहा, लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।

आयोग ने इस भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए 25 और ड्राइविंग टेस्ट के 75 अंक रखे थे। जिसमें कई महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुईं, ड्राइविंग टेस्ट झाझरा स्थित ट्रेनिंग स्कूल में हुआ, ड्राइविंग टेस्ट के लिए आयोग ने आईटीबीपी की ओर से यूएन शांति सेना के वाहन चालकों को प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों की सेवाएं ली।

इसी आधार पर अब आयोग इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर चुका है, जिसमें महिला अभ्यर्थियों के भी नाम शामिल हैं। अंतिम चरण में आयोग दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर रहा है, इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जल्द अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची संबंधित विभागों को भेज दी जाएगी। उक्त भर्ती वन विभाग, राजभवन, राजस्व, राज्य सम्पति जैसे विभागों के लिए आयोजित की गई है।

महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक वाहन चालकों की भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण मिलता है, लेकिन उपलब्ध पदों के सापेक्ष कम ही आवेदन आते हैं। 2021 की भर्ती में ड्राइविंग टेस्ट तक आठ महिलाएं ही पहुंच पाई थी। वर्तमान में वाहन चालकों के 34 पदों के लिए एक और भर्ती चल रही है, इसमें भी कुछ महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें