Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Gold Silver Price Dehradun: Gold and silver rates continue to rise now it has become so expensive

Gold Silver Price Dehradun: सोना और चांदी के रेटों में बढ़ोतरी जारी, अब इतना हुआ मंहगा

सोने और चांदी के रेटों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। पिछले कई महीनों रेटों में लगातार इजाफा हो रहा है। मार्च महीने में सोने के रेट में बढ़ोतरी को शीर्ष इजाफा माना जा रहा है। ग्राहकों पर बोझ पड़ेगा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Sat, 1 April 2023 11:24 AM
share Share

सोने और चांदी के रेटों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। पिछले कई महीनों रेटों में लगातार इजाफा हो रहा है। मार्च महीने में सोने के रेट में बढ़ोतरी को शीर्ष इजाफा माना जा रहा है। यही नहीं, चांदी के दामों में भी इजाफा लगातार जारी है। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन, 31 मार्च को भी चांदी के रेट में इजाफा दर्ज किया गया। 

सोने के रेट में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। मार्च फाइनल यानी बीते वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन शुक्रवार को एक तोला सोना (दस ग्राम) आठ सौ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 61, 400 रुपये (चौबीस कैरेट) पहुंच गया है। अभी तक की ये शीर्ष बढ़ोतरी है।  सर्राफा मंडल देहरादून की ओर से शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार इस वक्त 23 कैरेट सोना 58820 रुपये था।

जबकि, 22 कैरेट सोना 56140 रुपये, 20 कैरेट सोना 51,150 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,660 रुपये और 14 कैरेट सोना 36840 रुपये कैरेट तोला के हिसाब से बिक रहा है।  ऐसे में अब बढ़े हुए रेटों की वजह से सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

चांदी भी महंगा
चांदी के रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। चांदी इस वक्त 73,400 रुपये किलो पहुंच गई है। शुक्रवार के मुकाबले चांदी के रेट में 11 सौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उधर, सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ोतरी के चलते ही सोने के रेट में इजाफा हो रहा है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें