Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़gold prices Rise before wedding season start new nets surprise you

शादियों के सीजन के शुरू होने से पहले सोने की कीमतों में उछाल, नए नेट करेंगे हैरान

एक माह पूर्व यानी फरवरी अंतिम सप्ताह में सोने की कीमत 64150 रुपये तोला थी। दून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण सोने-चांदी की कीमतें बढ़ी हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sat, 30 March 2024 01:37 PM
share Share

शादियों के सीजन के शुरू होने से ठीक पहले सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से आम आदमी के पसीने छूट रहे हैं। बीते एक महीने में सोने के रेट चार हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ 68,300 हजार रुपये तोला (10 ग्राम) तक पहुंच गए हैं। यह अभी तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी बताई जा रही है। अप्रैल में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा।

लिहाजा, इन दिनों बाजार में गहने खरीदने वालों की अच्छी खासी भीड़ है। लेकिन, सोने की कीमतों में बीते एक माह से जारी तेजी ने आम लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभार दी हैं। दरअसल, इस वक्त सोना 68 हजार रुपये (24 कैरेट) तोला के पार पहुंच चुका है।

एक माह पूर्व यानी फरवरी अंतिम सप्ताह में सोने की कीमत 64150 रुपये तोला थी। दून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण सोने-चांदी की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी की आशंका है।

देहरादून में सोना और चांदी के रेट का ब्योरा
सोना     29 फरवरी 28 मार्च

24 कैरट 64,150 68,300
23 कैरट 61,460 65,430
22 कैरट 58,760 62,560
20 कैरट 53,440 56,890
18 कैरट 48,750 51,910
14 कैरट 38,490 40,980
चांदी(किलो) 72,000 76,400
(नोट-स्रोत सर्राफ मंडल देहरादून, कीमत रुपये में)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें