Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free ration wheat and this is the problem on the quota of card holders

ऐसे कैसे मिलेगा फ्री राशन में गेहूं-चावल, कार्ड धारकों के कोटे पर यह हो रही परेशानी

जनपद में नए राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों को इंतज़ार करना पड़ रहा है। जनपद में वर्तमान में एक लाख 14826 प्राथमिक और 17 हज़ार 834 अंतोदय राशन कार्ड धारक हैं। लोगों को परेशानी हो रही है।

Himanshu Kumar Lall नैनीताल, हिन्दुस्तान, Tue, 14 Nov 2023 03:59 PM
share Share
Follow Us on

नए राशन कार्ड बनाने का कोटा जिले में फुल हो गया है।जिस कारण पांच हजार से अधिक परिवारों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। एक साल से अधिक समय से आवदेन के बावजूद गरीब परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिल पा रहे।

जनपद में नए राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों को इंतज़ार करना पड़ रहा है। जनपद में वर्तमान में एक लाख 14826 प्राथमिक और 17 हज़ार 834 अंतोदय राशन कार्ड धारक हैं। इसके अलावा 4918 प्राथमिक कार्ड और 556 अंतोदय राशन कार्ड लंबित हैं।

पर अंत्योदय यानी सफेद राशन कार्डधारक बनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ ही है। दरअसल योजना में शामिल परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता है। पर योजना के लिए तय कार्डों का कोटा फुल है।

जिले में कोटा निर्धारित है। उसी के अनुसार सफेद राशन कार्ड बनाए जाते हैं। अगर किसी जिले में निर्धारित कोटा फुल हो गया है तो स्थान खाली होने पर ही नए आवेदकों को वेटिंग लिस्ट के अनुसार सफेद कार्ड जारी होगा।
विपिन कुमार, ज़िला पूर्ति अधिकारी नैनीताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें