Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free ration cardholders wait Prime Minister Garib Kalyan Yojana

मुफ्त राशन पर चली सरकार की कैंची, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर कार्डधारकों को इंतजार

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्राथमिकता, अंत्योदय राशन कार्डधारकों को अक्तूबर में मुफ्त चावल नहीं मिल पाया, जबकि योजना दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। चावल नहीं मिलने से लोग परेशान हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Wed, 26 Oct 2022 11:37 AM
share Share

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्राथमिकता, अंत्योदय राशन कार्डधारकों को अक्तूबर में मुफ्त चावल नहीं मिल पाया, जबकि योजना दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। चावल नहीं मिलने से लोग सरकारी राशन की दुकानों के जहां चक्कर काटने को मजबूर हैं। वहीं, उनकी दिवाली बिना मुफ्त राशन के ही बीत गई।  

उत्तराखंड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत अकेले देहरादून में करीब 2.50 लाख लोगों को लाभ मिलता है। अक्तूबर के लिए चावल का कोटा जारी नहीं हो पाया है। जिसके चलते उपभोक्ता परेशान हैं। 

मिलों में चावल के भंडार भरे हैं। बावजूद इसके चावल का कोटा जारी नहीं हो रहा है। कमीशनखोरी इसका मुख्य कारण है। 
जितेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, उत्तराखंड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद 

केंद्र सरकार ने योजना दिसंबर तक बढ़ा दी है, लेकिन अक्तूबर का चावल नहीं मिलने के कारण वितरण नहीं हो पाया। अब अक्तूबर और नवंबर का कोटा साथ आएगा।
विपिन कुमार, डीएसओ 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें