Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Former Governor Bhagat Singh Koshyari will remain active in politics after resignation Told the complete plan

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस्तीफे के बाद राजनीति में रहेंगे सक्रिय? बताया पूरा प्लान

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्थान के लिए जो संभव होगा, उसे करने का पूरा प्रयास करेंगे। राजनीति के बजाय वे अब कुछ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे।

Himanshu Kumar Lall देहरादून। विशेष संवाददाता, Fri, 17 Feb 2023 02:49 PM
share Share

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्थान के लिए जो संभव होगा, उसे करने का पूरा प्रयास करेंगे। कहा कि रोजमर्रा की राजनीति के बजाय वे अब कुछ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद भगत दा शुक्रवार को देहरादून पहुंचे।

शाम करीब सवा छह बजे डिफेंस कालोनी स्थित आवास पहुंचने पर गारद की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। इसी दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। सलामी के बाद समर्थकों ने फूल मालाओं व बुके देकर उनका स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में भगत दा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं।

उन्होंने  महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश का राज्यपाल बनाने का मुझे अवसर दिया। मैंने भरसक कोशिश की वहां भी उत्तराखंड का गौरव बढ़े और इसी अनुरूप वहां काम किया। कहा कि महाराष्ट्र में भी उन्हें जनता ने उत्तराखंड की  तरह प्यार और स्नेह मिला। भगत दा ने कहा कि अब चूंकि मैं उम्र के एक नए पड़ाव पर हूं, इसीलिए मैंने प्रधानमंत्री मोदी से महाराष्ट्र आगमन के दौरान पद छोड़ने का आग्रह किया था।  

बहुत दिनों से मन में इच्छा थी कि रोजमर्रा की राजनीति से दूर रह कर कुछ सामाजिक क्षेत्र में काम  और कुछ चिंतन मनन किया जाए। इस दृष्टि से पीएम मोदी से बात की, उन्होंने मेरी विनती मान ली, इसलिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के उत्थान के लिए जो संभव होगा, वह उसे पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।

खासकर शिक्षा, कृषि,बागवानी आदि जितने भी क्षेत्र हैं  वे कैसे आगे बढ़े  और उत्तराखंड कैसे स्वालंबी बन सके, इस दिशा में प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रवक्ता मधु भट्ट, पूर्व दर्जाधारी सूरत राम नौटियाल आदि समर्थक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख