Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़five thousand government teachers yet to get salary in uttarakhand

परेशानी: उत्तराखंड में 5 हजार शिक्षक वेतन को तरसे

सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित बेसिक-जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को मार्च-अप्रैल का वेतन भी नहीं मिला है। इनकी संख्या 5000 से ज्यादा है। शिक्षा सचिव को ज्ञापन के जरिये जूनियर हाईस्कूल...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Sat, 4 May 2019 04:47 PM
share Share

सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित बेसिक-जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को मार्च-अप्रैल का वेतन भी नहीं मिला है। इनकी संख्या 5000 से ज्यादा है। शिक्षा सचिव को ज्ञापन के जरिये जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा, सतीश घिल्डियाल, विपिन मेहता, कुंवर राणा और रघुवीर पुंडीर ने एक हफ्ते के भीतर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दे दी है।

शिक्षकों में नाराजगी
प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा ने कहा कि फरवरी माह के वेतन का बड़ा हिस्सा आयकर में कट जाता है। अप्रैल माह में बच्चों के प्रवेश, कॉपी और किताबों के लिए पैसों की जरूरत होती है। मगर, दो माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। सतीश घिल्डियाल ने कहा कि वेतन संकट पर विभागीय अफसरों से कई बार बात हो चुकी है। मगर, कोई समाधान नहीं निकल रहा है। इससे शिक्षकों 
में काफी नाराजगी है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें