बार-बार डोल रही धरती, नेपाल के बाद उत्तराखंड में भी भूकंप; पिथौरागढ़ में था केंद्र
Uttarakhand earthquake: धरती की कंपन ने नेपाल समेत पूरे उत्तर भारत को डराकर रख दिया है। नेपाल के बाद उत्तराखंड में भी भूकंप आया है। यह नेपाल में आए भूकंप की कंपन से अलग है। इसकी तीव्रता 4 से अधिक थी।
धरती की कंपन ने नेपाल समेत पूरे उत्तर भारत को डराकर रख दिया है। नेपाल के बाद उत्तराखंड में भी भूकंप आया है। यह नेपाल में आए भूकंप की कंपन से अलग है। शाम 5:04 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप आया। जिला मुख्यालय से 95 किलोमीटर पूर्व में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था। फिहलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
जान-माल का नुकसान भले ही ना हुआ हो, लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप की वजह से लोग काफी डर गए हैं। इससे पहले नेपाल में आए एक के बाद एक भूकंप को भी पूरे उत्तराखंड में महसूस किया गया। नेपाल से करीबी होने की वजह से उत्तराखंड में झटके काफी तेज थे। नेपाल के जिस बझांग जिले में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया वह उत्तराखंड से अधिक दूर नहीं है। बझांग और पिथौरागढ़ के बीच की दूरी महज 100 किलोमीटर है।
फिलहाल उत्तराखंड में कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारी दुर्गम इलाकों से भी सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन को कहीं से नुकसान की सूचना नहीं दी गई है। लोग एक दूसरे से फोन पर सलामती पूछ रहे हैं। भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि एक बार भूकंप आने के बाद कुछ और हल्के झटके आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।