Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Do not worry about seats in trains on Holi plan made to run special trains between these cities

होली पर ट्रेनों में सीट के लिए न हों परेशान, इन शहरों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का बना प्लान

होली पर वापस अपने शहर जाने के लिए अगर आप ट्रेन में सीट के लिए परेशान हो रहे हैं, तो रेलवे ने आपकी परेशानी को कम करने का प्लान बनाया है। यूपी सहित उत्तर पूर्व राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी।

Himanshu Kumar Lall लालकुआं, संवाददाता।, Wed, 8 March 2023 03:26 PM
share Share
Follow Us on

होली के मौके पर वापस अपने शहर जाने के लिए अगर आप ट्रेन में सीट के लिए परेशान हो रहे हैं, तो रेलवे ने आपकी परेशानी को कम करने का प्लान बनाया है। यूपी सहित उत्तर पूर्व राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाईं जाएंगी। ऐसा होने पर रेल यात्रियों की मुसीबतों कुछ कम हो सकती है।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की ओर से होली पर यात्रियों भीड़ को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-राजकोट-लालकुआं होली विशेष गाड़ी का संचालन 12 मार्च को लालकुआं से व 13 मार्च को राजकोट से एक फेरे के लिये करने का निर्णय लिया है। मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन 05045 लालकुआं-राजकोट होली विशेष गाड़ी 12 मार्च को लालकुआं से 13:10 बजे चलकर किच्छा बहेड़ी भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी।

बरेली जं, बदायूं, सोरों से, कासगंज,   डेगाना, मेड़ता, जोधपुर, लूनी, समदड़ी जं, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, महेसाना जं, सुरेन्द्रनगर, बीकानेर जं. से छूटकर राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 05046 बनकर राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी 13 मार्च को राजकोट से 22:30 बजे चलकर 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में कुल 18 कोच लगाए गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें