प्रॉपर्टी डीलर की महिला कर्मचारी के साथ गंदी चाल, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप; वीडियो भी बनाया
इसी साल महिला ने अपने गांव की जमीन बेची। इसमें से पांच लाख उसने शादाब को प्रॉपर्टी के काम में लगाए। जून 2017 में शादाब ने अपने कार्यालय में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया।
एक महिला ने प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप जड़ा है। आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। पटेलनगर कोतवाली में शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि महिला ने तहरीर दी कि 2017 में वह शादाब हुसैन निवासी चांचक पटेलनगर के कार्यालय में कार्य करती थी।
इसी साल महिला ने अपने गांव की जमीन बेची। इसमें से पांच लाख उसने शादाब को प्रॉपर्टी के काम में लगाए। जून 2017 में शादाब ने अपने हरिद्वार बाईपास रोड स्थित कार्यालय में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म किया।
होश हाने पर जब उसने शादाब को डांटा तो उसने धमकी दी कि उसके पास उसकी अश्लील वीडियो है और यदि घटना के बारे में किसी को बताया तो वह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। आरोप है कि तब से आरोपित लगातार उसे ब्लैकमेल करके दुष्कर्म कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।