Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dehradun pantnagar air service hangs in balance

गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाली दून-पंतनगर हवाई सेवा पर असमंजस

19 दिसंबर से प्रस्तावित देहरादून- पंतनगर- हिंडन एयरबेस हवाई सेवा को अभी डीजीसीए से अंतिम अनुमति नहीं मिल पाई है। इस कारण सेवा शुरू होने को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। हालांकि कई ट्रैवल एजेंट के स्तर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Mon, 17 Dec 2018 01:45 PM
share Share

19 दिसंबर से प्रस्तावित देहरादून- पंतनगर- हिंडन एयरबेस हवाई सेवा को अभी डीजीसीए से अंतिम अनुमति नहीं मिल पाई है। इस कारण सेवा शुरू होने को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। हालांकि कई ट्रैवल एजेंट के स्तर पर इस हवाई सेवा की टिकट बुकिंग किए जाने की जानकारी शुरू आई है।  केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत देहरादून-पंतनगर-हिंडन एयरबेस रूट पर प्रस्तावित हवाई सेवा पर असमंजस खत्म नहीं हो पा रहा है। पहले इस रूट डेक्कन एयरलाइंस को सेवाएं देनी थी, कंपनी के लिए सेवाएं शुरू करने की डेडलाइन मार्च 18 तय की गई थी। लेकिन कई कारणों से कंपनी अपनी सेवा शुरू नहीं कर पाई। इस कारण सरकार ने डेक्कन का अनुबंध खत्म करते हुए एयर इंडिया को इस रूट पर सेवा शुरू करने की अनमुति प्रदान की। एयर इंडिया ने 19 दिसंबर से रूट पर सेवा शुरू करने की घोषणा की है। लेकिन 16 दिसंबर की देर शाम तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर राज्य सरकार को तक इसकी अधिकारी सूचना नहीं मिली है। इस कारण सेवा तय समय पर शुरू होगी इस पर असमंजस बना बना हुआ है। हालांकि अधिकारी अब भी 19 से सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद पाल रहे हैं। दूसरी तरफ कई ऑनलाइन साइट पर देहरादून- पंतनगर- हिंडन रूट के लिए बुकिंग प्रारंभ करने की जानकारी आई है। इस रूट को उड़ान सेवा में शामिल किए जाने से यात्रियों का आधा किराया केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें