Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़corona positive youth escapes from hospital in rudrapur amid increasing corona cases in uttarakhand

कोरोना संक्रमित युवक अस्पताल से हुआ फरार, छानबीन शुरू पर सुराग नहीं 

जिला अस्पताल में टेस्ट कराने आए शिमला बहादुर निवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह मोके से फरार हो गया। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर  पुलिस ने युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, रुद्रपुर , Tue, 4 Aug 2020 02:24 PM
share Share
Follow Us on

जिला अस्पताल में टेस्ट कराने आए शिमला बहादुर निवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह मोके से फरार हो गया। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर  पुलिस ने युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

पंतनगर थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को शिमला बहादुर निवासी रामवीर जिला अस्पताल पहुंचा और कोरोना टेस्ट करने को कहा। स्वास्थ्य कर्मियों ने टु नेट मशीन से युवक की जांच की तो वह पॉजिटिव मिला।

इसके बाद युवक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। युवक के वहां नहीं मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने  युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में पंतनगर पुलिस ने रामवीर के खिलाफ लॉक डाउन सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

उधर, सीओ अमित कुमार ने बताया कि युवक द्वारा बताये गए पते पर तस्दीक की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। साथ ही युवक को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें