Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़corona infected mother fed her milk to child but virus could not came in to newborns

कोरोना संक्रमित मां ने अपना दूध पिलाया, वायरस नवजातों के पास न आ पाया

कोरोना संक्रमित मां का दूध पीने वाले नवजात तक संक्रमण नहीं पहुंचा। दून मेडिकल कॉलेज के महिला विंग में संक्रमित महिलाओं के प्रसव के मामले इसकी तस्दीक कर रहे हैं। 29 संक्रमित महिलाओं ने यहां प्रसव के...

Abhishek Tiwari चांद मोहम्मद, देहरादूनSun, 9 Aug 2020 05:27 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमित मां का दूध पीने वाले नवजात तक संक्रमण नहीं पहुंचा। दून मेडिकल कॉलेज के महिला विंग में संक्रमित महिलाओं के प्रसव के मामले इसकी तस्दीक कर रहे हैं। 29 संक्रमित महिलाओं ने यहां प्रसव के बाद नवजात को स्तनपान कराया। लेकिन कोई भी नवजात जानलेवा वायरस की चपेट में नहीं आया। अस्पताल के डॉक्टर अब इस पर शोध कर रहे हैं।

मां का दूध बच्चों के लिए सबसे बढ़िया टॉनिक

विशेषज्ञों के मुताबिक मां का दूध बच्चे के लिए सबसे बढ़िया टॉनिक है। महिला विंग की एचओडी डॉ चित्रा जोशी और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीना पाल ने बताया कि कोरोना काल में विभिन्न अस्पतालों से रेफर और पाबंद कॉलोनियों से कुल 125 मामले आए। उन्होंने बताया कि इनमें 38 महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलीं। इनमें 29 महिलाओं ने नवजात को स्तनपान कराया। इस दौरान बच्चे को संक्रमण से बचाना चुनौतीभरा था।

बच्चों को कराई फीडिंग

बालरोग विभाग के एचओडी डॉ अशोक एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ संजीव झा ने बताया कि गाइडलाइन के तहत महिला से बच्चे को फीडिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि बच्चे को एंटीबॉडी एवं पोषक तत्व मां के दूध से मिले, जिससे वह संक्रमण से बचे रहे।

सावधानी बरतें

’कोरोना संक्रमित महिलाएं साबुन और पानी से अपने हाथ धोएं। फिर बच्चे के पास मास्क पहनकर ही आएं।’ फीड कराते समय खांसी या छींक आए वो एक टिशु का इस्तेमाल करें और उसे तुरंत डस्टबिन में डाल कर हाथ सेनेटाइज कर लें।’ बच्चों के जिन खिलौनों या सामान को छुआ है, उन्हें सेनेटाइज करें।

कोरोना काल में संक्रमित महिलाओं का प्रसव चुनौती भरा था। लेकिन, अब सभी महिलाएं स्वस्थ हो गई हैं। जिन नवजात बच्चों ने मां का दूध भी संक्रमण अवधि में पीया, उनमें कोई संक्रमित नहीं हुआ।- डॉ रीना पाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल

मां का दूध बच्चे को संक्रमण से बचाता है। कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन आदि मां के दूध में होते हैं। मास्क-सेनेटाइजर और स्वच्छता का ध्यान रखकर नवजात को स्तनपान कराया गया।- डॉ संजीव कुमार झा, बालरोग विशेषज्ञ, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें