Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़corona cases toll continuously increasing as covid 19 patients found in dehradun haridwar udham singh nagar nainital corona virus update uttarakhand

Covid-19: उत्तराखंड में कोरोना हुआ बेकाबू, 632 नए संक्रमित,12 ने तोड़ा दम

राज्य में मंगलवार को कोराना के 632 नए मरीज मिले और 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 79141 पहुंच गया है। 71541 मरीज अभी तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 1307 की मौत...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून , Tue, 8 Dec 2020 07:36 PM
share Share
Follow Us on

राज्य में मंगलवार को कोराना के 632 नए मरीज मिले और 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 79141 पहुंच गया है। 71541 मरीज अभी तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 1307 की मौत हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चम्पावत में 11, देहरादून में 279, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 92, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 9 , टिहरी में 30, यूएस नगर में 27 और उत्तरकाशी में 18 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कैलाश अस्प्ताल में भर्ती चार, महंत इंद्रेश में एक, दून अस्पताल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीन, बागेश्वर जिला अस्पताल में एक, सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक और हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

राज्य में मरीजों के पॉजिटिव आने की दर 5.44 प्रतिशत, रिकवरी रेट 90.40 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत चल रही है। सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 436 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

अभी तक राज्य में 71541 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि 5399 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सोमवार को राज्य के अस्पतालों से 12 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

15 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 15 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। विभाग संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें