Covid-19: प्रदेश में आज मिले कोरोना के 325 मरीज, 12 हजार के पास पहुंचे संक्रमित
उत्तराखंड में आज फिर कोरोना बम फूटा है। शनिवार को प्रदेशभर के कई जिलों में कोरोना के 325 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11, 940 पहुंच गई है। जबकि, वायरस के आगे अभी...
उत्तराखंड में आज फिर कोरोना बम फूटा है। शनिवार को प्रदेशभर के कई जिलों में कोरोना के 325 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11, 940 पहुंच गई है। जबकि, वायरस के आगे अभी तक प्रदेश में 151 लोगों ने घुटने टेक दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में शनिवार को सबसे ज्यादा 135 मरीज हरिद्वार जिले में मिले हैं। जबकि, नैनीताल जिले में 62, देहरादून में 34, रुद्रप्रयाग में 27,यूएस नगर में 23,टिहरी में 16,चमोली में 13, अल्मोड़ा में 09, पौड़ी में तीन, चंपावत में दो और पिथौरागढ़ में एक मरीज मिला है।
प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में संक्रमितों के मिलने के बाद विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
राहत की बात है कि वायरस को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके 246 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। विभाग को आज शनिवार को 4529 मरीजों की रिपोर्ट आई है, जो निगेटिव थीं।
विभाग ने आज 4696 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे हैं। मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, 13,609 सैंपलों की रिपोर्ट का भी इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।