Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Containment zone re-created in Pithoragarh of Uttarakhand

कोरोना का खौफ: उत्तराखंड के इस जिले में फिर बनाया गया कंटेनमेंट जोन 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दो परिवारों के सात लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टकाड़ी क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है। करीब तीन माह बाद जनपद में कंटेटमेंट जोन बनने से...

Dinesh Rathour पिथौरागढ़। संवाददाता, Sun, 26 Dec 2021 06:17 PM
share Share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दो परिवारों के सात लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टकाड़ी क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है। करीब तीन माह बाद जनपद में कंटेटमेंट जोन बनने से विभाग अलर्ट हो गया है। सीमांत में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने लगी है। जिला मुख्यालय के नजदीक टकाड़ी गांव में बीते रोज दो परिवारों के सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

कंटेनमेंट जोन में किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। आखिरी बार 14 सितंबर को टकाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में तीन छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद विभाग क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया था। अब फिर से संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पिथौरागढ़ सीएमओ डॉ. एचसी ह्यांकी ने बताया, संक्रमित मिलने के बाद गांव के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल जांच को लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें