कांग्रेस ने कोविशील्ड पर केंद्र सरकार को घेरा, लगाए यह बड़े आरोप
इससे साफ है कि चंदा के बदले लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने ब्रिटेन की अदालत में स्वीकार किया कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की इसके दुष्प्रभाव को लेकर की गई स्वीकारोक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मंगलवार को केंद्र सरकार को घेरा है। अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में धस्माना ने कहा कि इस कंपनी ने इलेक्ट्रोरल बांड के जरिए अपने कारनामों को छुपाने का प्रयास किया है।
धस्माना ने कहा कि पूर्व में यह खुलासा हो चुका है कि कंपनी ने भाजपा को करोड़ों का चंदा दिया है। इससे साफ है कि चंदा के बदले लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने ब्रिटेन की अदालत में स्वीकार किया कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
पूर्व में लोग इस तरह की शिकायतें कई मंचों पर कर चुके हैं। अब खुद कंपनी ने इसे स्वीकार किया है। धस्माना ने कहा की भारत में अस्सी फीसद लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन ही लगाई गई है। इसलिए देश की जनता चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।