Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Congress surrounded the central government on Covishield made these big allegations

कांग्रेस ने कोविशील्ड पर केंद्र सरकार को घेरा, लगाए यह बड़े आरोप

इससे साफ है कि चंदा के बदले लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने ब्रिटेन की अदालत में स्वीकार किया कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Wed, 1 May 2024 04:49 PM
share Share

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की इसके दुष्प्रभाव को लेकर की गई स्वीकारोक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मंगलवार को केंद्र सरकार को घेरा है। अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में धस्माना ने कहा कि इस कंपनी ने इलेक्ट्रोरल बांड के जरिए अपने कारनामों को छुपाने का प्रयास किया है।

धस्माना ने कहा कि पूर्व में यह खुलासा हो चुका है कि कंपनी ने भाजपा को करोड़ों का चंदा दिया है। इससे साफ है कि चंदा के बदले लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने ब्रिटेन की अदालत में स्वीकार किया कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

पूर्व में लोग इस तरह की शिकायतें कई मंचों पर कर चुके हैं। अब खुद कंपनी ने इसे स्वीकार किया है। धस्माना ने कहा की भारत में अस्सी फीसद लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन ही लगाई गई है। इसलिए देश की जनता चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें