Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़commercial gas cylinders rise prices

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में फिर आया उछाल, इतने रुपये हुआ महंगा

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। इस बार 21 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 1848 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई है। तीन महीने में कीमतें करीब 250 रुपये बढ़ी हैं।

देहरादून, हिन्दुस्तान Sat, 2 Dec 2023 08:39 AM
share Share

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। इस बार 21 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 1848 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई है। तीन महीने में कीमतें करीब 250 रुपये बढ़ी हैं। देहरादून में कॉमर्शियल सिलेंडर के करीब चार हजार कनेक्शन हैं।

होटलों, छात्रावासों, रेस्टोरेंट, शादी विवाह, ढाबों में इसका उपयोग सर्वाधिक होता है। लेकिन कुछ समय से इसकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। करीब तीन महीने पहले तक कॉमर्शियल सिलेंडर 1700 रुपये से नीचे था, लेकिन लगातार बढ़ोतरी से प्रति सिलेंडर इसकी कीमत 1827 पहुंच गई।

वहीं तेल कंपनियों ने मंगलवार को इसकी कीमत बढ़ाकर 1848 रुपये कर दी है। इंडेन एजेंसी संचालक चमनलाल ने बताया कि शुक्रवार को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 21 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अक्तूबर में कॉमर्शियल सिलेंडर 203 रुपये महंगा हुआ था। हालांकि, फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमतें यथावत हैं। उधर, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों के बढ़ने से घरेलू सिलेंडर की कालाबाजारी और व्यावसायिक उपयोग की भी संभावना रहती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें