सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 24 अगस्त को कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती मंजूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 24 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू होगी। मंत्रि परिषद विभाग ने बैठक की सूचना सभी मंत्रियों को भेज दी गई है।
Himanshu Kumar Lall देहरादून, विशेष संवाददाता, Tue, 22 Aug 2023 10:15 AM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 24 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू होगी। मंत्रि परिषद विभाग ने बैठक की सूचना सभी मंत्रियों को भेज दी है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर कुछ विभागों की पॉलिसी में संशोधन पर चर्चा हो सकती है।
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना, प्रधानाचार्यों को वैकल्पिक शिक्षक रखने का अधिकार देने, विधानसभा की सेवा व प्रमोशन नियमावली समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।