सीएम धामी ने पीआरडी जवानों के लिए की कई घोषनाएं, आपदा में 50 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी जवानों के लिए कई घोषणाएं की। उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने कहा कि पीआरडी जवानों को आपदा ड्यूटी में 50 रुपये रोजाना अतिरिक्त मिलेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी जवानों के लिए कई घोषणाएं की। उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि अब पीआरडी जवानों को आपदा ड्यूटी में 50 रुपये रोजाना अतिरिक्त दिए जाएंगे।
साथी ही हल्का सरदारों और ब्लॉक कमांडरों का मानदेय भी बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री उन्होंने पीआरडी जवानों के आश्रितों को सहायता राशि के चेक बंटे, साथ ही पीआरडी के लोगो का विमोचन किया।
देहरादून में सोमवार को पीआरडी निदेशालय में स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड का मुख्यमंत्री ने सलामी लेकर शुभारंभ किया।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, खेल सचिव अमित सिन्हा के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पीआरडी जवानों ने बैंड पर देश भक्ति गीतों की धुन पर कदमताल किया। मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, निदेशक जितेंद्र सोनक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।