Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़CM Dhami Helpline Ineffective Waiting for justice in education department

CM धामी हेल्पलाइन बेअसर! शिक्षा विभाग में इंसाफ का इंतजार, हैरान करने वाले आंकड़े

शिक्षा विभाग परेशान लोगों को सीएम हेल्पलाइन और केंद्रीयकृत सार्वजनिक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपी ग्राम्स) के जरिए भी इंसाफ नहीं मिल पा रहा। हैरान करने वाले आंकड़े हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून। विशेष संवाददाता, Mon, 12 Sep 2022 12:52 PM
share Share

शिक्षा विभाग परेशान लोगों को सीएम हेल्पलाइन और केंद्रीयकृत सार्वजनिक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपी ग्राम्स) के जरिए भी इंसाफ नहीं मिल पा रहा। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही का रिकार्ड इसे साबित भी करता है। आठ सितंबर 2022 तक इन दोनों मंचों पर अनिस्तारित शिकायतों का अंबार लग चुका है।

दो हजार से शिकायतों पर अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इस स्थिति को दुखद करार देते हुए सभी सीईओ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतों को हल करने में देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, यूएसनगर सबसे फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

देहरादून में सीएम हेल्पलाइन के तहत अब तक 293, हरिद्वार में 190,पौड़ी में 151 शिकायतें लंबित हैं। जबकि कुमाऊं मंडल में चंपावत में 177, नैनीताल में 150 और यूएसनगर की 166 शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें