Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़chief minister trivendra rawat refuses to impose lockdown on november 29 in uttarakhand covid 19 surge night curfew corona case uttarakhand

उत्तराखंड में 29 नवंबर से लॉकडाउन पर CM त्रिवेंद्र रावत ने क्या कहा ? जानिए

देहरादून में 29 नवंबर से लॉकडाउन की अफवाहों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खारिज किया है। सीएम ने ट्वीट कर सभी लोगों से भ्रम में न आने को कहा है। सीएम ने लिखा है कि सरकार लॉकडाउन का कोई निर्णय नहीं...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Fri, 27 Nov 2020 10:52 AM
share Share
Follow Us on

देहरादून में 29 नवंबर से लॉकडाउन की अफवाहों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खारिज किया है। सीएम ने ट्वीट कर सभी लोगों से भ्रम में न आने को कहा है। सीएम ने लिखा है कि सरकार लॉकडाउन का कोई निर्णय नहीं किया। 

कृपया इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। मालूम हो कि इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर इस तरह की सूचना प्रसारित हो रही थी। इससे भ्रम की स्थिति बन गई थी। सीएम मीडिया से भी अनुरोध किया कि इस प्रकार की भ्रामक खबरों का प्रचार न करें।

कहा कि कोविड को लेकर राज्यवासियों के हित में जो भी उचित होगा, वहीं निर्णय परिस्थितियों के हिसाब से लिया जाएगा। उन्होंने अफसरों को लोगों के ट्रेक और ट्रेसिंग पर खास फोकस के भी निर्देश दिए हैं। 

सीएम त्रिवेंद्र ने दोहराया कि यह संक्रमण बहुत ही डायनामिक है। राज्य सरकार नियमित तौर पर इसकी समीक्षा भी कर रही है और उसी के हिसाब से कदम भी बढ़ा रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है, कुछ जगह लॉकडाउन की भी चर्चा है, उत्तराखंड क्या कदम उठाने जा रहा है ? सीएम ने कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा, उसमें सबसे पहले जनता का हित देखा जाएगा। 

सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को मानइस 20 डिग्री से माइनस 70 डिग्री पर रखा जाना है। अभी तक राज्य सरकार के पास सामान्य व्यवस्था माइनस चार डिग्री तक ही वैक्सीन रखने की व्यवस्था है। सरकार अभी इस तंत्र को विकसित कर रही है

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें