Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chief Minister Pushkar Singh Dhami government action schools with minority status

अल्पसंख्यक दर्जे वाले स्कूलों पर ऐक्शन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बना मन, यह है प्लान

उत्तराखंड में अल्पसंख्यक दर्जे वाले स्कूलों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार सख्ती करने जा रही है। स्कूल संचालकों को साफतौर से कड़ी चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन बदर्शत नहीं होगा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, चंद्रशेखर बुड़ाकोटी, Wed, 12 April 2023 11:59 AM
share Share

उत्तराखंड में अल्पसंख्यक दर्जे वाले स्कूलों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार सख्ती करने जा रही है। स्कूल संचालकों को साफतौर से कड़ी चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन बिल्कुल भी बदर्शत नहीं होगा। चेताया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि अल्पसंख्यक संस्था का दर्जा प्राप्त शैक्षिक संस्थानों में नियमों का उल्लंघन बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश के ऐसे सभी संस्थानों की छात्र संख्या और उनके वर्ग का परीक्षण कराया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा लेने के बाद स्कूल कई रियायतें मिलती हैं।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई)गरीब बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रखने का नियम से छूट मिलती है।  शिक्षकों की नियुक्ति में सरकारी नियमों इन पर लागू नहीं होते। इंटरव्यूट में सुपर सेवन के आधार पर चयन की बाध्यता भी नहीं है। इनके अलावा और भी सुविधाएं प्राप्त है, लेकिन सही मायने में इन संस्थानों में मानक पूरे नहीं हो रहे। अल्पसंख्यक स्कूलों में उनसे संबंधित वर्ग के छात्रों की संख्या 10 फीसदी तक नहीं होती।  

यह गंभीर विषय है और सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। मालूम हो कि वर्तमान में धार्मिक आधार पर छात्रों की गणना देहरादून में शुरू की गई है। सीईओ प्रदीप कुमार रावत ने जांच में पाया कि अल्पसंख्यक दर्जे के लिए दबाव बना रहे एक बड़े संस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की संख्या 1200 में से 19 ही निकली। प्रदेश में मदरसों से इतर अल्पसंख्यक दर्जा वाले संस्था 286 हैं।

ये हैं छूट:  शिक्षा का अधिकार कानून के प्रतिबंधों से रियायत, स्कूल में गरीब बच्चों के लिए 25 फीसदी सीट आरक्षित करने की बाध्यता नहीं, शिक्षक नियुक्ति का विशेषाधिकार, सुपर सेवन मानक से चयन की शर्त लागू नहीं।

ये स्कूल आते हैं दायरे में 
उत्तराखंड बोर्ड: देहरादून जिले में सेंट लारेंस हाईस्कूल देवरली मसूरी, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल बालिका इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा, श्री गुरु नानक पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज गोविंदनगर रेसकोर्स, निर्मला इंटर कॉलेज बार्लोगंज मसूरी, सेंट एग्निज हाईस्कूल दून, सीएनआई बालक इंटर कॉलेज देहरादून, सीएनआई बालिका इंटर कॉलेज देहरादून।

फरगर जूनियर हाईस्कूल देहरादून, श्री गुरु नानक प्राथमिक इंटर कॉलेज प्रेमनगर, महावीर जैन इंटर कॉलेज देहरादून, दून होली मैरी जूनियर हाईस्कूल देहरादून, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज गांधी रोड, हरिद्वार जिले में मैथोडिस्ट बालिका इंटर कॉलेज रुड़की, एमजीएफएम जूनियर हाईस्कूल पिरान कलियर रुड़की, सेंट जोजेफ जूनियर हाईस्कूल रुड़की, फातिमा जूनियर हाईस्कूल मखियालीकला लक्सर, जनता इंटर कॉलेज सुल्तानपुर लक्सर, पौड़ी जिले में मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी, एमईएस गिल गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल गडोली।

आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड: देहरादून जिले में सेंट मेरी कांवेंट सीसे स्कूल विकासनगर, सेंट पॉल स्कूल विकासनगर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल सहसपुर, गुरु नानक एकेडमी रायपुर रोड, कार्मन स्कूल सहसपुर, सेंट ज्यूड्स स्कूल शिमला बाईपास, हिल्ट्रॉन स्कूल माजरा, सेंट थॉमस स्कूल एमकेपी रोड, दून इंटरनेशनल स्कूल कर्जन रोड, कांवेंट ऑफ जसिस एंड मेरी ईसी रोड, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल सहारनपुर रोड।

सेंट मैरी कान्वेंट टर्नर रोड, सेंट जोजेफ एकेडमी राजपुर रोड, पौड़ी जिले में सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल पौड़ी, सेंट थैरेसा स्कूल श्रीनगर, फैजल अवाम इकरा पब्लिक स्कूल काशीरामपुर, सेंट जैम्स स्कूल पौड़ी, सेंट पब्लिक स्कूल पदमपुर कोटद्वार, थार्बन पब्लिक स्कूल चोपड़ा, सेंट जोंस कान्वेंट स्कूल लैंसडौन, उत्तरकाशी में मैरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़, सेंट मेरीज स्कूल पौंटी बडकोट,सेंट जोजेफ स्कूल कोटी पुरोला, टिहरी जिले में ऑलसेंट कान्वेंट स्कूल नई टिहरी और माउंट कार्मल स्कूल चंबा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें