Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chief Minister Pushkar Singh Dhami cabinet meeting will be held in Gairsain on 13 march recruitment proposal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट बैठक 13 मार्च को गैरसैंण में होगी, भर्ती सहित इन प्रस्तावों पर हामी की उम्मीद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट बैठक 13 मार्च, सोमवार को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगी। बीआरसी-सीआरसी ऑउटसोर्स से भर्ती सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, मुख्य संवाददाता, Sat, 11 March 2023 09:53 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट बैठक 13 मार्च, सोमवार को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगी। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल अभिभाषण के तत्काल बाद होने वाली इस कैबिनेट बैठक में विधायक निधि बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये सालाना करने का प्रस्ताव है, अभी यह राशि पौने चार करोड़ रुपये है।

निधि के कार्यों पर जीएससटी काटे जाने के चलते विधायक इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही बीआरसी-सीआरसी ऑउटसोर्स से भर्ती सहित कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय हो सकता है। कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड सरकार गैरसैंण के विकास के लिए कई अहम निर्णय ले सकती है।

धामी सरकार का बजट-2023 15 मार्च को सदन में होगा पेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बजट सत्र-2023 13 मार्च से गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है। विधानसभा में 15 मार्च को सदन में बजट-2023 पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस बार का बजट राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सभी वर्गों का विकास इस बजट में सुनिश्चित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें