मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 अप्रैल को होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 अप्रैल को कैबिनेट बैठक को आयोजित होने जा रही है। कैबिनेट बैठक मंगलवार को अपराह्न चार बजे से सचिवालय में बैठक होगी। कई मुद्दों पर विचार हो सकता है।
Himanshu Kumar Lall देहरादून, विशेष संवाददाता, Tue, 18 April 2023 01:21 PM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 अप्रैल को कैबिनेट बैठक को आयोजित होने जा रही है। कैबिनेट बैठक मंगलवार को अपराह्न चार बजे से सचिवालय में बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि इसमें उपनल कर्मचारियों के प्रोत्साहन भत्ते की व्यवस्था पर विचार हो सकता है। जबकि, कुछ निकायों के सीमा विस्तार पर भी फैसला लिया जा सकता हे।
सूत्रों की बात मानें तो उत्तराखंड के शहरों के कुछ हिस्सों में लैंडयूज परिवर्तन पर धामी कैबिनेट चर्चा कर सकती है। इसके साथ ही कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।