Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Case filed in Haridwar against Wasim Rizvi for giving inflammatory speech

हरिद्वार हेट स्पीच: वीडियो वायरल होने के बाद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज

हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र नारायण सिंह...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 23 Dec 2021 10:46 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ धारा 153ए में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के रहने वाले गुलबहार खान की ओर से धर्म संसद को लेकर हरिद्वार कोतवाली में एक तहरीर गई दी है। जिसमें वसीम रिजवी के भड़काऊ भाषण देने और कथित तौर पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि हरिद्वार में तीन दिनों तक चली धर्म संसद में कथित तौर पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए गए थे। इसके गुरुवार को सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है और कार्रवाई की मांग तेज हो गई थी। इस धर्म संसद का आयोजन 17 से 19 दिसंबर के बीच किया गया था, जिसमें कई संतों के अलावा बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय भी शामिल हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस साकेत गोखले ने ट्वीट करके बताया था कि उन्होंने ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में एसएचओ को शिकायत दी है। उन्होंने लिखा, ''24 घंटे में आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने पर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद किया जाएगा।'' इस सम्मेलन का आयोजन यति नरसिंहानंद की ओर से किया गया था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें