Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bullying in police station assault with five policemen including SO police again took strict action

थाने में दबंगई, एसओ समेत पांच पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, पुलिस ने लिया फिर सख्त ऐक्शन

मकान मालिक और किरायेदार के विवाद में बीच बचाव करने गई क्लेमनटाउन पुलिस के साथ एक पक्ष ने मारपीट कर दी। इस हमले में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून,कार्यालय संवाददाता।, Sun, 2 July 2023 10:40 AM
share Share
Follow Us on

मकान मालिक और किरायेदार के विवाद में बीच बचाव करने गई क्लेमनटाउन पुलिस के साथ एक पक्ष ने मारपीट कर दी। इस हमले में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करके चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, आरोपियों पर गुंडा ऐक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, क्लेमनटाउन क्षेत्र में किराये पर रहने वाले दो युवक मकान मालिक से परेशान होकर थाने आए थे। आरोप था कि कमरा छोड़ने के बाद भी उन्हें धमकाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने मकान मालिक को भी बुला लिया। मकान मालिक का कहना था कि युवकों ने किराये पर रहते समय कुछ नुकसान किया है, जिसकी भरपाई करनी होगी।

पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और वो बाहर चले गए। आरोप है कि इस दौरान मकान मालिक और उसके संग युवकों ने किरायेदार युवकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। किरायेदार वापस थाने के अंदर आ गए। सिपाई ने मकान मालिक से कारण पूछा तो आरोपियों ने पुलिस से अभद्रता कर दी।

आरोप है कि एसओ शिशुपाल सिंह राणा और पांच पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई, जिससे वे जख्मी हो गए। सूचना पर दूसरे थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि मामले में आरोपी विनय फर्त्याल, धन सिंह फर्त्याल, वरुण फर्त्याल और अरुण फर्त्याल निवासी सोसायटी एरिया क्लेमनटाउन देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें