Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Badrinath Highway Road accident passengers scream for help as Bolero overturns

बदरीनाथ हाईवे पर फिर हुआ सड़क हादसा, बोलेरो के पलटने से यात्रियों के बीच मदद को चीख-पुकार

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के निकट  बुधवार तकरीबन 12.15 बजे एक बोलेरो मोड पर ऊपर की सडक से नीचे की सडक पर गिरकर पलट गई।  पुलिस ने मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया ।

जोशीमठ, हिन्दुस्तान Wed, 17 July 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on

बदरीनाथ हाईवे पर आज फिर सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर बुधवार दोपहर को एक बोलेरो टैक्सी पलट गई। सड़क हादसे के वक्त टैक्सी यात्रियों से भरी हुई थी। टैक्सी के पलटते ही यात्रियों की मदद को चीख-पुकार निकली।

टैक्सी पलटने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के निकट  बुधवार तकरीबन 12.15 बजे एक बोलेरो मोड पर ऊपर की सडक से नीचे की सडक पर गिरकर पलट गई।  

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन में 8 से 10 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें से गंभीर घायल 3 लोगों को जोशीमठ अस्पताल भेजा गया है। बाकी सामान्य घायल है। वाहन जोशीमठ की तरफ आ रहा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें