जनवरी की इस तारीख तक नहीं किया आवेदन तो रद्द हो जाएगा ऑटो-विक्रम का परमिट
डीजल-पेट्रोल चलित ऑटो और विक्रम संचालकों को नए परमिट के लिए 31 जनवरी 2023 तक आवेदन करना होगा, ताकि एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक बीएस 6 फोर व्हीलर, सीएनजी, इलेक्ट्रिक चलने लगेंगे ।
दून शहर में मौजूदा समय में चल रहे पुराने पेट्रोल-डीजल वाले ऑटो-विक्रम संचालकों को नए परमिट के लिए 31 जनवरी 2023 तक आवेदन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर परमिट रद कर इसे लेने का विकल्प आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। आरटीओ सुनील शर्मा ने एक नवंबर को हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में हुए फैसलों की शनिवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में विभिन्न रूटों पर चल रहे डीजल-पेट्रोल चलित ऑटो और विक्रम संचालकों को नए परमिट के लिए 31 जनवरी 2023 तक आवेदन करना होगा, ताकि एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक बीएस 6 फोर व्हीलर, सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाले ऑटो एवं विक्रम रूटों पर चलने शुरू हो जाए।
यदि पुराने ऑटो-विक्रमों के मालिक परमिट के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो तय समय के बाद परमिट का विकल्प सभी के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑटो-विक्रम 10 साल से पुराना है तो उसे 31 मार्च 2023 और दस साल से कम पुराना है तो 31 दिसंबर 2023 तक हटाना है, लेकिन आवेदन 31 जनवरी तक करना होगा।
पूरे रीजन में लागू होगी व्यवस्था
यदि कोई परमिट लेने का इच्छुक नहीं है तो तय तिथि के बाद पुराने डीजल वाले ऑटो-विक्रम रूटों पर चलने बंद हो जाएंगे। आरटीओ ने कहा कि ऐसे वाहन जो रिप्लेस नहीं किए जाएंगे, उनके लिए स्क्रैप पॉलिसी भी तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि देहरादून के साथ ही पूरे रीजन में यह व्यवस्था लागू होगी।
प्रदूषण को कम करने को डीजल वाले वाहन हटने जरूरी
आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि पुराने डीजल वाहनों की वजह से प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एनजीटी की गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऑटो विक्रम संचालकों को सब्सिडी का लाभ मिल सके, इस दिशा में भी किया जा रहा है।
दून ऑटो रिक्शा यूनियन का विरोध प्रदर्शन कल
दून ऑटो रिक्शा यूनियन देहरादून ने आरटीए की बैठक में हुए फैसलों का विरोध किया है। यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएल रोड चौक के समीप स्थित अंबेडकर मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।