मंत्री जी, 20 दिन में नौकरी के वादे का क्या हुआ? अतिथि शिक्षकों को सरकार को घेरने का यह है प्लान
गृह जनपद में तैनाती और पदों को रिक्त न मानने के आदेश लागू करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक आज से दो दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश धामी व उपाध्यक्ष हरीश आर्य ने कहा...
गृह जनपद में तैनाती और पदों को रिक्त न मानने के आदेश लागू करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक आज से दो दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश धामी व उपाध्यक्ष हरीश आर्य ने कहा कि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं करती है तो राज्य स्तर पर आंदोलन करेंगे। आर्य ने कहा कि तीन जुलाई की कैबिनेट बैठक में तीन महत्वपूर्ण निर्णयों में मानदेय बढ़ाकर 25 हजार करने का आदेश तो जारी हो गया है।
लेकिन बाकी दो आदेश अब तक नहीं हुआ है। अध्यक्ष धामी ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक से एलटी कैडर और एलटी से प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन होने हैं। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के हित प्रभावित होंगे। मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का फैसला लेना पड़ा है। वर्तमान में माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता कैडर में 2993 और एलटी कैडर में 1425 अतिथि शिक्षक तैनात हैं।
मंत्री जी, 20 दिन में नौकरी के वादे का क्या हुआ?
बेसिक शिक्षक भर्ती को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के हाईकेार्ट के आदेश के बाद 20 दिन में नियुक्तियां करने के वादे पर भी सवाल उठाया। बेरोजगार 40 दिन से शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। डायट डीएलएड संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि 20 दिन में नियुक्ति करने का वादा किया गया, पर नियुक्ति की फाइल अटकी हुई है। आंदोलन की रणनीति तय करते हुए बेरेाजगारों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न की गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। बैठक में प्रकाश दानु, पंकज डंगवाल, दीपक रावत, प्रकाश रानी, स्वाति, भूपेंद्र नाथ, विजय बिष्ट, दीक्षा राणा, मन्नू सरोज, गौरव रावत, अनूप व दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।