सेना भर्ती में दाखिल किए थे फर्जी प्रमाण पत्र, 16 लोगों काे मिली सजा
नवंबर 2014 में बनबसा में आयोजित हुई सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शामिल होने के दोषी पाए गए 16 अभ्यर्थियों को अदालत ने एक-एक साल की कैद की सजा सुनाई है। अर्थदंड भी वसूला जाएगा।
नवंबर 2014 में बनबसा में आयोजित हुई सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शामिल होने के दोषी पाए गए 16 अभ्यर्थियों को अदालत ने एक-एक साल की कैद की सजा सुनाई है। साथ ही इनके फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने के दोषी पाए गए तीन अन्य लोगों को तीन-तीन कैद की सजा सुनाई है। सभी 19 दोषियों से अर्थदंड भी वसूला जाएगा।
वर्ष 2014 में बनबसा में हुई सेना भर्ती में शामिल हुए 16 अभ्यर्थियों के स्थायी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए थे। इसके बाद थाना बनबसा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस की विवेचना के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर की अदालत में मामला चला।
सहायक अभियोजन अधिकारी उपेंद्र शर्मा ने पैरवी की। न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन शाह ने 19 अभियुक्तों को दोषी पाया। फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना भर्ती में शामिल होने के दोषी 16 अभियुक्तों को एक-एक साल कारावास और 30-30 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। फर्जी दस्तावेज बनाने वाते तीन अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास के साथ 20-20 हजार रुपये अर्थदंड लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।