लापता हवलदार की पत्नी की आंखों में आंसू और दिल में उम्मीद
दिन : बुधवार। समय : दोपहर बाद 1 बजकर 39 मिनट। स्थान : सेना के लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी का अंबीवाला स्थित घऱ। यहां बीते नौ जनवरी से कुछ दिन पहले तक लगातार लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों...
सेना से हर रोज आता है फोन
राजेश्वरी ने बताया, सेना के अफसरों का हर रोज फोन आता है। उनके साथी भी कई बार फोन कर सांत्वना देते हैं और तलाश के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में बताते हैं। हर महीने आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया गया है। सेना के कहने पर उन्होंने एसबीआई में खाता खुलवाया। इसकी जानकारी बटालियन को भी दे दी गई। अफसरों ने कहा है कि जवान का पता लगने तक हर महीने करीब 25 हजार रुपये इस खाते में परिवार के खर्चे के लिए भेजे जाएंगे।
परिवार को आश्वासन देकर लौटे नेता
जवान के लापता होने के बाद उनके आवास पर देहरादून के तीन विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे। सभी ने केंद्र सरकार तक बात पहुंचाकर जवान की खोज में तेजी लाने और परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया, मगर उन्होंने क्या प्रयास किए, इसकी जानकारी परिवार को नहीं है।
आठ जनवरी को हुए थे लापता
सेना ने जानकारी दी है कि 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी आठ जनवरी को पाकिस्तान सीमा पर स्थित अनंतनाग में बर्फ पर फिसलकर लापता हुए। नौ जनवरी को परिवार को इसका पता लगा। इसके बाद से परिवार वाले परेशान हैं। जवान की दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों केवि आईएमए में पढ़ाई कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।