Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Apply online for 75 services including caste income certificate from home CM Pushkar Singh Dhami launched Apni Sarkar Portal

जाति-आय प्रमाण पत्र सहित 75 सेवाएं के लिए घर से कीजिए ऑनलाइन आवेदन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपणि सरकार पोर्टल किया लॉंच

उत्तराखंड में जाति, आय, स्थायी निवास प्रमाणपत्र के साथ ही पेंशन के लिए आवेदन सहित 75 तरह की सेवाओं के लिए अब आप घर से ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आईटी विभाग ने अपणि सरकार पोर्टल शुरू कर दिया...

Himanshu Kumar Lall मुख्य संवाददाता। देहरादून , Wed, 17 Nov 2021 02:44 PM
share Share

उत्तराखंड में जाति, आय, स्थायी निवास प्रमाणपत्र के साथ ही पेंशन के लिए आवेदन सहित 75 तरह की सेवाओं के लिए अब आप घर से ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आईटी विभाग ने अपणि सरकार पोर्टल शुरू कर दिया है। मई तक इसमें उपलब्ध सेवाओं की संख्या ढाई सौ तक पहुंचाने का उद्देश्य है।

बुधवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में अपणि सरकार और प्रगति पोर्टल का लोकार्पण करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले ई डिस्ट्रिक के माध्यम से 32 सेवाएं ही ऑनलाइन मिलती थी। इसके लिए लोगों को जनाधार केंद्र या सीएससी तक जाना होता था।

लेकिन अब ऐसी ही 75 तरह के सेवाएं अपणि सरकार पोर्टल पर उपलबध हो सकेंगी। इस तरह लोग घर से ही आवेदन कर सकेंगे, इस प्रकिया में फीस भी कम चुकानी होगी। सीएम ने कहा कि सरकार आईटी सेवाओं की पहुंच दुर्गम तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

इस मौके पर प्रमुख सचिव आईटी आरके सुधांशु ने कहा कि अपणि सरकार पोर्टल पर आवेदन कर्ता के साथ ही विभाग का भी डेस बोर्ड होगा, जिस पर दोनों आवेदन की प्रगति देख पाएंगे। इस कारण इस प्रक्रिया में समय बद्ध तरीके से लोगों को सेवाएं मिलेंगी। इस मौके पर सरकारी विभागों की विभिन्न परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए उन्नति पोर्टल भी लांच किया गया।

निदेशक आईटीडीए आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त सभी प्रमाणपत्र डिजिलॉकर के माध्यम से दिए जाएंगे। इस लिए इस प्रक्रिया में प्रमाणपत्र खोजने या बार बार बनाने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। इस मौके पर सीएम ने विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से भी बात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें