अंकिता भंडारी केस में पुलकित उगलेगा राज? नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की मिली अनुमति
Ankita Bhandari Case: पुलकित पर आरोप है कि झगड़े के बाद उसने अंकिता को धक्का देकर एक नहर में गिरा दिया। पुलकित के अलावा इस केस में अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया था।
Ankita Bhandari Case: चर्चित अंकिता भंडारी केस में अब हम राज खुल सकते हैं। कोटद्वार की एक अदालत ने इस केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी है। पुलकित आर्या भारतीय जनता पार्टी के निलंबित नेता का बेटा है। बता दें कि पिछले साल 24 सितंबर को 19 साल की अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश के चिल्ला कैनाल से मिला था। इसके बाद इस मामले में जमकर हंगामा मचा था। अंकिता की हत्या का आरोप निलंबित भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्या पर लगा है।
पिछले हफ्ते अदालत ने पुलकित के नार्को और पोलीग्राफ टेस्ट कराए जाने को लेकर सुनवाई 5 दिनों के लिए टाल दी थी। लेकिन अब अदालत के निर्देश के बाद जल्द ही पुलकित का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है।पुलिस ने इस केस में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित समेत उसके दो कर्मचारियों पर हत्या का केस दर्ज किया है। तीनों इस समय जेल में हैं।
बता दें कि शव मिलने से करीब 6 दिनों पहले से अंकिता लापता थी। पुलकित के रिजॉर्ट में अंकिता बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। भाजपा के निलंबित नेता विनोद आर्या के बेटे पुलकित पर आरोप है कि झगड़े के बाद उसने अंकिता को धक्का देकर एक नहर में गिरा दिया। पुलकित के अलावा इस केस में अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया था।
4 दिसंबर को उत्तराखंड पुलिस ने कहा था कि अंकित भंडारी केस में उनकी जांच-पड़ताल लगभग पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ आरोपी का नार्को टेस्ट बचा हुआ है। इसे लेकर पुलिस ने कोटद्वार कोर्ट में तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति लेने के लिए याचिका दायर की थी।
इससे पहले पुलकित समेत तीनों आरोपियों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट देने से मना कर दिया था। इनका कहना था कि एसआईटी ने उन्हें यह नहीं बताया कि चार्जशीट फाइल करने के बाद वो उनका नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट क्यों करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।